सुशासन दिवस के अवसर पर जामटोली में आयोजित हुआ अटल सुशासन कार्यक्रम,माल्यार्पण कर किया गया अटल जी द्वारा रचित कविता का वाचन

सुशासन दिवस के अवसर पर जामटोली में आयोजित हुआ अटल सुशासन कार्यक्रम,माल्यार्पण कर किया गया अटल जी द्वारा रचित कविता का वाचन

जशपुर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर लोदाम के जामटोली अटल चौक में अटल जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उनके परिचय का संक्षिप्त वाचन किया गया,इस दौरान अटल जी द्वारा रचित कविता का भी वाचन हुआ।

ज्ञात हो कि जशपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समस्त सरपंचों सचिवों को जारी निर्देश पर पंचायत के अटल चौक में अटल जी के छायाचित्र में माल्यार्पण करना व अटल जी के परिचय का संक्षिप्त वाचन व अटल जी द्वारा रचित कविता का भी वाचन किया जाना सुनिश्चित किया गया था,इस तारतम्य में लोदाम के जामटोली पंचायत में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ,यहां सरपंच ललीता तिर्की और सचिव अलका बरवा के नेतृत्व में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर मल्यार्पण किया।जिसके उपरांत अटल जी के परिचय का संक्षिप्त वाचन करते हुवे उनके द्वारा रचित कविता का वाचन किया गया।इस दौरान जीवनी पर प्रकाश डालते हुवे उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान आ.बा.कार्यकर्ता संजुविनिता,अगुसटिना,प्रतिमा असरिता,रेखा,अंजना,सत्यम सहित अन्य ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।