प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने दिखाया मानवता : रतनपुर पेंड्रा रोड अंतर्गत सड़क हादसे में घायल युवक के उपचार के लिए किया सहयोग,भेजा सिम्स हॉस्पिटल

रायपुर : सरस्वती सायकल योजना अंतरग्त सायकल वितरण कार्यक्रम में उमरिया दादर जा रहे भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मानवता का परिचय देते हुवे घायल की मदद की है,उक्त मामले में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घायल को सिम्स अस्पताल भेज उचित इलाज के लिए निर्देशित किया है।
ज्ञात हो कि शासकीय हाई स्कूल उमरिया दादर में छ.ग.शासन की सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता और कोटा के पूर्व प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भारतीय जनता पार्टी मंडल रतनपुर के कार्यकर्तागण की गरिमामई मौजूदगी रही।कार्यक्रम में जाने के दौरान रतनपुर पेंड्रा रोड के पोड़ी चौक में सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।तभी कार्यक्रम में जा रहे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नजर घायल युवक पर पड़ी,उन्होंने तत्काल मानवता का परिचय दिखा उक्त घायल युवक की मदद को हाथ बढ़ाया,तत्काल पुलिस की मदद से घायल को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराने निर्देशित किया और सिम्स अस्पताल बात कर घायल का समुचित उपचार करने निर्देशित किया।प्रबल प्रताप के द्वारा घायल की मदद कर मानवता का परिचय देने पर चारों तरफ सराहना की जा रही है।