Raigarh Breaking : भारी तनाव और विरोध के बाद प्रशासन ने लोगों को पीएम आवास में कराया शिफ्ट..भोजन की भी कराई व्यवस्था..पढ़ें पूरी ख़बर

Raigarh Breaking : भारी तनाव और विरोध के बाद प्रशासन ने लोगों को पीएम आवास में कराया शिफ्ट..भोजन की भी कराई व्यवस्था..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शहर के प्रगति नगर क्षेत्र में दिन भर तनाव और भारी विरोध के बाद प्रशासन की ओर से राहत भरी पहल की गई. जिला प्रशासन प्रगति नगर से विस्थापित हुए परिवारों को मां विहार में बने प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट करने में मदद कर रहा है. यहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है. लोगों के सामान की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम की टीमें लगी हुई हैं. निगम की टीम लोगों के सामान को लोड कर मां विहार कॉलोनी में आवासों तक पहुंचाने के लिए मदद कर रही है. वहीं शिफ्ट हो रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.

लोगों को मिल रहा बेहतर जीवन 

हालांकि, मां विहार कॉलोनी में शिफ्ट हुए लल्लू तिवारी ने बताया कि कॉलोनी में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. यहां हमें पक्के मकान मिल रहे हैं. जिससे मकान की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. यहां पानी, बिजली, नाली की व्यवस्था है. चारों ओर बाउंड्रीवाल है. साफ सफाई की व्यवस्था भी नगर निगम ने करवाई गई है. उन्होंने बताया कि पहले जहां रह रहे थे वहां रिश्ता करने में भी हमें दिक्कत होती थी. अब एक अच्छे और व्यवस्थित कॉलोनी में रहने को मिलेगा तो परिवार का जीवन भी बेहतर होगा.

वहीं, उपाध्याय ने कहा जिला प्रशासन की ओर से रहने के लिए तत्काल मकान दिया गया है. सामान की शिफ्टिंग में हर संभव मदद किया जा रहा है. नगर निगम की टीम हमारे सामान की लोडिंग अनलोडिंग में सहायता कर रही है. यहां एक सुरक्षित कैंपस में हमें घर दिया गया है. वहीं रूपकुंवर श्रीवास ने कहा कि नगर निगम की ओर से आवास दिया गया है. सामान लाने और यहां चढ़ाने में भी सहयोग दिया जा रहा है. हमें तत्काल पक्का मकान दिया गया है. यहां रहने के लिहाज से नगर निगम सारी व्यवस्थाएं कर रही है.

शिफ्टिंग में सहयोग के लिए प्रशासन की टीमें तैनात

दरअसल, जिन परिवारों को प्रगति नगर से शिफ्ट किया जा रहा है, उनके शिफ्टिंग में सहयोग के लिए प्रशासन की टीमें तैनात हैं. लोगों को परेशानी न हो इसके लिए यहां हेल्प डेस्क बनाया गया है. लोगों की शिफ्टिंग के लिए नगर निगम का अमला लोगों का सहयोग कर रहा है.

फिलहाल, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 47 लोगों को आवास दिया जा चुका है. करीब 13 लोग शिफ्ट भी कर चुकें हैं. सभी लोगों के शिफ्टिंग के लिए तैयारी की गई है.