Raigarh Breaking : CM साय खरसिया में अटल परिसर का किया लोकार्पण..पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन..बरसों पुरानी मांग रेलवे ओवरब्रिज का भी.,पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायगढ़. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज खरसिया के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने खरसिया में रेलवे ओवर ब्रिज का आज भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के निर्माण से करीब 50 हजार से अधिक लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.
ज्ञात हो कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को रायगढ़ दौरे पर खरसिया नगर पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के साथ ग्राम कछार में 38 करोड़ की लागत से एनीकट निर्माण का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान सीएम ने 70 लाख हितग्राहियों के खाते में महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि अंतरित की. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे.
खरसिया की बरसो मांग पूरी
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज खरसिया में अटल परिसर का लोकार्पण कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी को नमन किया. उन्होंने कहा कि खरसिया में रेलवे ओव्हर ब्रिज की बहुत पुरानी मांग थी. 20 साल से अधिक समय से यहां के लोग उन्हें आशीर्वाद देते आएं है. उन्हें मालूम है कि उनकी यह समस्या काफी पुरानी है, जिसे आज पूरा करते हुए इसका भूमिपूजन किया गया है. इसके बनने से करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.
खरसिया मेरा घर है : सीएम साय
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि खरसिया मेरा घर है. यहीं से सांसद बनाकर आपने मुझे दिल्ली भेजा था. 2004 में 2500 से आपने मुझे जिताया था और अब 15000 वोटों से आपने बीजेपी को लोकसभा में जिताया है. हमारी सरकार नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए अटल विकास पत्र जारी किए हैं. पिछले बीस महीनों में हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के अधिकांश काम पूरे किए हैं. जिस तरह से मोदी की गारंटी पूरी हो रही है, वैसे ही अटल विकास पत्र के सारे वादे सरकार पूरे करेगी. हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में सुशासन का वादा किया है, जिसे पूरा किया जा रहा है.
दरअसल, विदेश दौर को लेकर सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में नए उद्योग नीति लेकर आएं हैं. इसमें ज्यादा रोजगार को महत्व दिया है. अगर कोई उद्यमी अपने उद्यम में एक हजार करोड़ से भी ज्यादा से अधिक इनवेस्ट करता है, तो उसे इनसेंटिव देने का प्रावधान है. इसमें महिलाओं को जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. विदेशों में भी भारत के कई उद्यमी हैं. सभी उद्यमी को छत्तीसगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. यहां आईये और इनवेस्ट करिये. क्योंकि यहां उद्योग के लिए बहुत अच्छा वातावरण है. खनिज संपदा भरपूर है. यहां बिजली और पानी है.
फिलहाल, बिहार चुनाव को लेकर सीएम का बड़ा बयान
बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सीएम साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाया है, उससे विश्वास है कि निश्चित रूप से बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी.