Raigarh Breaking : CM साय आज धरमजयगढ़ प्रवास.! संस्कृति रक्षा महासम्मेलन में होंगे शामिल..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 अगस्त को धरमजयगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, एवं दशहरा मैदान में आयोजित संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होंगे।
दरअसल जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय पूर्वान्ह 11.05 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.05 बजे शासकीय कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड धरमजयगढ़ पहुंचेंगे।
फिलहाल यहां से वे अटल परिसर धरमजयगढ़ पहुंचेंगे व पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसके पश्चात वे दोपहर 12.30 बजे से दशहरा मैदान धरमजयगढ़ में आयोजित संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2.10 बजे मुख्यमंत्री श्री साय शासकीय कॉलेज ग्राउंड हेलीपेड, धरमजयगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।