Sports News : Bumrah खेलेंगे Asia Cup 2025..उपकप्तान बनने के लिए अक्षर-गिल में जंग..इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

Sports News : Bumrah खेलेंगे Asia Cup 2025..उपकप्तान बनने के लिए अक्षर-गिल में जंग..इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार यूएई के दो शहर- दुबई और अबूधाबी में होगा। टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते तक भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है।

इससे पहले टीम मैनजमेंट के लिए टीम चुनना सबसे बड़ी चुनौती हैं। इस कड़ी में न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि उपकप्तान बनने के लिए शुभमन गिल और अक्षर पटेल (Shubman Gill vs Axar Patel) के बीच जंग होगी। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों के नामों पर जिनका टीम में चयन हो सकता है।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का जल्द होगा ऐलान

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल इस वक्त सुर्खियों में हैं, लेकिन अगले महीने यूएई में होने वाले एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम की उपकप्तानी की रेस में उन्हें अक्षर पटेल से टक्कर मिलेगी।

वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में खेलेंगे और उम्मीद है कि उन्हें अक्टूबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया जाए।

बता दें कि अजित आगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को भारतीय टीम का एलान कर सकती है, जो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस टीम से सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर निर्भर करेगा।

इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस रिपोर्ट भी शामिल होगी, जो बेंगलुरु में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं। हालांकि, सेलेक्टर्स के लिए कुछ चयन फैसले मुश्किल होंगे। पिछली घरेलू सीरीज में अक्षर पटेल उपकप्तान थे, जबकि श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार के फुल-टाइम कप्तान बनने के बाद गिल को उपकप्तानी दी गई थी।

वहीं, बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष क्रम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज टीम की रीढ़ हैं। अभिषेक शर्मा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि सैमसन ने पिछले सीजन में बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था।

दूसरे विकेटकीपर की रेस में जितेश-ध्रुव में टक्कर

संजू सैमसन पहले विकेटकीपर के रूप में लगभग तय हैं। दूसरे विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल में टक्कर होगी। जुरेल पिछली टी20 सीरीज में टीम में थे, जबकि जितेश ने आईपीएल में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में शानदार खेल दिखाया।

नितीश रेड्डी की फिटनेस पर संशय

हार्दिक पांड्या टीम के पहले विकल्प के रूप में बने रहेंगे, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए नितीश रेड्डी समय पर फिट हो पाना मुश्किल होगा।

वहीं, शिवम दुबे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें भी टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दो स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

तीसरे तेज गेंदबाज की जंग

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ तीसरे तेज गेंदबाज की पोजीशन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में मुकाबला होगा। भारतीय चयनकर्ताओं के सामने तेज गेंदबाजी विभाग का चयन करन ा इस तरह आसान नहीं होगा। 

बता दें कि प्रसिद्ध ने पिछले आईपीएल में 25 विकेट लिए थे, जबकि हर्षित के पास शानदार गेंदबाजी करने की क्षमता है।

Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।