Aaj Ki Taja Khabar : विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन..CM साय आज उत्कृष्टता अलंकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल..बिजली के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन..16 हजार एनएचएम कर्मी.,पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन..CM साय आज उत्कृष्टता अलंकरण कार्यक्रम में होंगे शामिल..बिजली के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन..16 हजार एनएचएम कर्मी.,पढ़ें और भी खबरें

Aaj Ki Taja Khabar : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. प्रश्नकाल में आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं. वहीं ध्यानाकर्षण में कृषि उपकरण वितरण में गड़बड़ी और उद्योग लगने से आम लोगों की परेशानी का मुद्दा उठ सकता है. सदन की तीसरे दिन की कार्यवाही में तीन विधेयक पेश किए जा सकते हैं. वहीं दो विधेयक पर चर्चा संभव है. 

सीएम साय का आज का कार्यक्रम 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विधानसभा में रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम साय सुबह 11 बजे निवास से रवाना होकर विधानसभा पहुंचेंगे. वह सुबह 11:30 से शाम 6 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही में रहेंगे. विधानसभा में शाम 6 बजे आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में सीएम शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वह उत्कृष्ट विधायक, ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार’’ और ‘‘उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर’’ को अलंकरण प्रदान करेंगे. राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप भी मौजूद रहेंगे

बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बढ़ी हुई बिजली की दरों को लेकर प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. ब्लॉक स्तर के प्रदर्शन में आज कांग्रेसी जे. ई. कार्यालय का घेराव करेंगे. पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर आज से 3 दिनों तक ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.

मंत्री स्तरीय सम्मलेन में मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे शामिल

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2.55 को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वे “सुरक्षित ऊर्जा भविष्य” मंत्री स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय आयोजित होगा. यह काय्रकम नई दिल्ली के भारत मण्डपम ऑडिटोरियम में होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्यों के बीच ऊर्जा नीति, निवेश अवसर और सहयोग को बढ़ावा देना है. 

NHM संविदा कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं. इस हड़ताल में प्रदेश भर के 16000 संविदा कर्मचारी शामिल होंगे की जानकारी है. 10 सूत्री मांग को लेकर आज और कल रहेंगे हड़ताल किया जाएगा. डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब व एक्सरे टेक्नीशियन, एएनएम सहित कार्यालय और अस्पताल की सफाई कर्मी शामिल होंगे. इस दौरान कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा असर, संविदा कर्मचारी स्थानीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना और ग्रेड पे निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.

मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी आंदोलन आज से

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 16 जुलाई को प्रदेशभर में एकजुट होकर सभी कर्मचारी-अधिकारी अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की गारंटी के अनुरूप सुविधाएं लागू करवाने और राज्य सरकार से लंबित मांगों के जल्द निराकरण की मांग को लेकर किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न पेंशनर्स संगठनों ने इस बार फेडरेशन के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया है.

नेक कार्य जरूरत मंद बच्चों को बांटी कॉपी और पुस्तक

गहोई यूथ रायपुर द्वारा राजधानी के ग्राम धनेली स्थित शासकीय मिडिल एव प्राइमरी स्कूल में प्रिंटर एव कॉपियों का वितरण किया गया है बहुत दिनों से स्कूल में प्रिंटर की परेशानी हो रही थी. लेकिन जैसे ही इस बात का पता गहोई यूथ रायपुर को पता चली तो उन्होंने बच्चों की मदद के लिए तुरंत प्रिंटर एव कॉपियो की व्यवस्था करवाकर उनको भेट किया. इस कार्य में सहयोग गहोई यूथ रायपुर के संयोजक ब प्रभारी संतोष सेठ, साकेत निखरा, गौरव बरसैया, आलोक बरसैया, मुकेश गुप्ता, ऋषि निगौती सहित अन्य युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. इस अवसर पर धनेली ग्राम पंचायत के शाला विकास समिति की अध्यक्ष,लायंस क्लब कैपिटल रायपुर की पूर्व अध्यक्ष प्रीति पांडेय एव स्कूल की प्राचार्य एव सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही. एक गरीब बच्ची को जिसके माता पिता नहीं है उसकी एक साल की पूरी स्कूल का खर्चा जैसे कॉपी किताबे कपड़े सभी का खर्चा प्रीति पांडे उठाएगी. बच्चों को खेल कूद का सारा सामान देने की घोषणा संतोष सेठ के द्वारा की गई है .स्कूल में पंखे देने के लिए बोला गया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

इक्तीसा जाप

जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में दादा गुरुदेव इक्तीसा जाप, रात्रि 8 से 10 बजे तक.

अखंड रामायण पाठ

श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा पंडित दिलीप महाराज के सानिध्य में संगीतमय अखंड रामायण पाठ, श्रीहनुमान मंदिर सप्रे शाला परिसर बूढ़ापारा में.

रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन के ब्रह्मलोक आश्रम परसदा में रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे से.

सहस्त्र जलधारा

वृंदावन व काशी के विद्वानों द्वारा महामृत्युंजय मंत्र के साथ सहस्त्र जलधारा एवं अभिषेक, श्रीसुरेश्वर महादेव पीठ श्रीसुरेश्वर महादेव चौक खम्हारडीह में प्रातः 9 बजे से.