CG Crime : 15 स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग.! 3 पर हुई FIR..11 पर और होगी.,पढ़ें पूरी ख़बर

CG Crime : 15 स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग.! 3 पर हुई FIR..11 पर और होगी.,पढ़ें पूरी ख़बर

Raipur News/रायपुर. नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मंगलवार को विधानसभा के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राजधानी के 15 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी, सभी 15 स्थानों के खसरों में रजिस्ट्री पर रोक लगाने जिला पंजीयक को पत्र भेजा गया है, इसके अलावा 14 स्थानों पर एफआईआर दर्ज करने विभिन्न थानों को पत्र भेजा गया है, इसमें तीन प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

दरअसल, रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत ने प्रदेश में अवैध प्लाटिंग को लेकर सवाल लगाया. उन्होंने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के हीरापुर, अटारी, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के गोकुल नगर, रामकृष्ण परमहंस वार्ड, एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड में हुए अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया. जिसके जवाब में मंत्री श्री साव ने बताया कि रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 01 के हीरापुर, अटारी व सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के गोकुल नगर क्षेत्र में कुल 15 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कर 15 स्थानों के खसरों में रजिस्ट्री पर रोक के लिए जिला पंजीयक रायपुर को पत्र भेजा गया है.

फिलहाल, उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उक्त 15 स्थानों में से 8 स्थानों के भूखंड खसरों पर अपर कलेक्टर रायपुर द्वारा भूमि के क्रिय विक्रय पंजीयन पर रोक लगाई गई है, वहीं 14 स्थानों पर एफआईआर दर्ज किए जाने के लिए संबंधित थानों को अलग-अलग पत्र भेजा गया है, जिसमें से 3 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है.