आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का बौद्धिक विकास करने बच्चों को कराया जा रहा विभिन्न गतिविधियां : आंगनबाड़ी केंद्र भड़िया में बच्चे बाल गीत के माध्यम से बता रहे अपना परिचय

जशपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ उनको विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके प्रारंभिक शिक्षा देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र भड़िया में बच्चों को अनेक गतिविधियां कराई जा रही है।
बच्चों को बाल गीत के माध्यम से अपना परिचय देना सिखाया गया। कविता पाठ, अक्षर ज्ञान भी करवा जा रहा है। बच्चे उत्साह से आंगनबाड़ी आ रहे।