विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचेंगे इतिहास...तोडेंगे रिकी पोंटिंग की की महारिकॉर्ड...पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचेंगे इतिहास...तोडेंगे रिकी पोंटिंग की की महारिकॉर्ड...पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचेंगे इतिहास...तोडेंगे रिकी पोंटिंग की की महारिकॉर्ड...पढ़ें पूरी खबर

Sports News Desk : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर के तहत मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से खेला जाएगा। इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचते हुए दिग्गज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।

विराट कोहली इस सीरीज में 350 रन बनाते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। अगर विराट कोहली 350 रन बना लेते हैं तो वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।

विराट कोहली 350 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 27,484 रन पूरे कर लेंगे। ऐसे में वह दिग्गज रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे। पोंटिंग के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27483 रन दर्ज हैं। विराट कोहली के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल 27134 रन दर्ज है।

वैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है, जिनके नाम 28016 रन दर्ज हैं।वहीं इसके बाद पोंटिंग और विराट कोहली हैं।वैसे विराट कोहली पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म नहीं चल रहे हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका जलवा जरूर देखने को मिलेगा। कंगारू धरती पर पहले भी विराट कोहली बल्ले से जलवा दिखा चुके हैं।