नगरीय निकायों हेतु 84 मतदान केंद्रों में 11 फरवरी को होंगें मतदान, कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन पर मतदान की तीव्र गति से हो रही है तैयारी

जशपुर 9 फरवरी 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में समस्त नगरीय निकायों के चुनाव 11 फरवरी को आयोजित किए जाएंगें।
जिला प्रशासन ने चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी करने के साथ ही लोगों को जाबो कार्यक्रम के तहत मतदान के महत्व बताया जा रहा है और ई.व्ही.एम से मत डालने की प्रक्रिया के संबंध में नगरीय निकाय के हर वार्ड में ई व्ही एम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जशपुर विकास खंड के नगरीय निकाय में सरना टोली, सामुदायिक भवन के पास पुरानी टोली सीएमओ कार्यालय के पास मतदाता जागरूकता जाबो कार्यकम के तहत ई व्ही एम की प्रर्दशनी लगाई गई और लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रोत्साहित किया गया है।
नगरीय निकाय हेतु जशपुर जिले में कुल मतदान केंद्रों को संख्या 84 है। जिसमें जशपुर नगर पालिका में 20 वार्डों हेतु 24, नगर पंचायत कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव और कोतबा में 15-15 वार्डों के लिए 15-15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है।