*वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ : द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, कलेक्टर श्री व्यास ने व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजन करने के दिये निर्देश,26 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान*
*वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन*
*कलेक्टर श्री व्यास ने व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*
*26 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान*
जशपुरनगर 19 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 तक विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और जनभागीदारी को सशक्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है, अतः इसकी सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं समन्वित रूप से पूर्ण की जाएँ। कलेक्टर ने बताया कि संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ चार चरणों में मनाई जा रही है। द्वितीय चरण के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को विशेष आयोजन किए जाने हैं। इस दिन जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायतों तथा सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में ध्वजारोहरण एवं राष्ट्रगान के पश्चात सामूहिक “वंदे मातरम्” गायन का व्यापक आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री व्यास ने निर्देशित किया है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड की सहभागिता के साथ स्कूल बैंड द्वारा वंदे मातरम् एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर राज्य पुलिस बैंड द्वारा भी देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किया जाए, जिससे आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने वंदे मातरम् ऑडियो-वीडियो बूथ स्थापना के निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक एवं निजी सहभागिता से ऐसे बूथ स्थापित किए जाएँ, जहाँ नागरिक अपनी आवाज में वंदे मातरम् गाकर रिकॉर्ड कर सकें और अभियान पोर्टल पर अपलोड कर सकें। इससे विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम की चेतना का प्रतीक है। इसके 150वें वर्ष के आयोजन को गरिमामय, अनुशासित और जनभावनाओं से ओतप्रोत बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Reporter 