छत्तीसगढ़ में ठंड से हल्की राहत, 2 दिन बाद फिर चलेगी शीतलहर, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

छत्तीसगढ़ में ठंड से हल्की राहत, 2 दिन बाद फिर चलेगी शीतलहर, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है। जिस वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी से  मौसम सामान्य है।  ऐसे में आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना बन रही है, जिसके बाद शीतलहर का अलर्ट शुरू हो सकता है, ऐसे में ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ेगा।

बता दें कि, रायपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, 2 से 4 दिन पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है। अगले दो दिनों में उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आएंगी जिससे रात का तापमान तेजी से गिरेगा। दिन का तापमान स्थिर बना रहेगा।इससे सुबह और देर शाम को ठंड महसूस होगी।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार,  रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई संभागों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ गया है, जिससे राज्य में ठंड का असर हल्का कम तो हो गया है, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कहा जा रहा है कि, आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।