सरप्राइज चेकिंग में एक घर से बरामद हुआ नशे का जखीरा, 73 किलो गांजा और 790 बैन दवाएं…

सरप्राइज चेकिंग में एक घर से बरामद हुआ नशे का जखीरा, 73 किलो गांजा और 790 बैन दवाएं…

रायपुर। जिले के तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में रायपुर ग्रामीण पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान आरोपी के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से 73 किलो गांजा, 790 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियां, एक चाकू, मोबाइल फोन और 1 लाख 87 हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मधु मिश्रा के रूप में हुई है।

रायपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को तिल्दा-नेवरा इलाके में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मधु मिश्रा के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा, नशीली गोलियां और नकदी मिलने पर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर विस्तृत जानकारी जल्द ही रायपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा साझा की जाएगी।बता दें कि पुलिस प्रशासन ने बेहतर कानून व्यवस्था के लिए रायपुर शहर को शहरी और ग्रामीण दो हिस्सों में बांटा है। ग्रामीण थानों की जिम्मेदारी एसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को दी गई है। कार्यभार संभालने के बाद उनके निर्देशन में यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।