IND vs SA Test : भारत का क्लीन स्वीप, दूसरे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीता मैच

IND vs SA Test : भारत का क्लीन स्वीप, दूसरे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने 408 रन से जीता मैच

 IND vs SA Test : भारत को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर गहरी चोट पहुंचाते हुए गुवाहाटी टेस्ट 408 रन से जीत लिया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह हार भारत के टेस्ट इतिहास में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी घरेलू हार है। इससे पहले 2004 नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 342 रन से हराया था, लेकिन गुवाहाटी में मिला झटका उससे भी बड़ा साबित हुआ।

दोनों टेस्ट हारने के साथ भारत को 13 महीनों के भीतर दूसरी बार घर पर किसी टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अक्टूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत को पटखनी दी थी। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की राह और कठिन हो गई है।

मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जबकि भारतीय बल्लेबाज 201 रन पर सिमट गए। बड़ी बढ़त के बावजूद मेहमान टीम ने फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित की। भारत को 549 रन का विशाल लक्ष्य मिला। चौथे दिन दो विकेट गंवाने के बाद पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।

भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने संघर्ष करते हुए 54 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। ऋषभ पंत 13, साई सुदर्शन 14, कुलदीप यादव 5, ध्रुव जुरेल 2, वॉशिंगटन सुंदर 16 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज खाते में रन तक नहीं जोड़ सके।

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और 6 विकेट अपने नाम किए। केशव महाराज ने 2, जबकि मार्को यानसेन और मुथुसामी ने एक-एक सफलता हासिल की।