हाथ में केतली और ग्लास….कांग्रेस ने PM मोदी का चाय बेचते हुए AI वीडियो किया शेयर , भाजपा ने बताया शर्मनाक
कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में प्रधानमंत्री को चायवाला रूप में दिखाया गया है, जहां उनके हाथ में चाय की केतली और ग्लास नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे जोर से ‘चाय बोलो, चाय-चाय चाहिए’ कहते दिखते हैं। यह दृश्य रेड कारपेट पर फिल्माया गया है, जहां भारत सहित कई देशों के झंडे दिखाई देते हैं। इनमें भाजपा का झंडा भी शामिल है। यह वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने अपने अकाउंट से साझा किया।
रागिनी नायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अब ई कौन किया बे।’ इस वीडियो पर भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए इसे शर्मनाक बताया और कहा कि नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को सहन नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को इस प्रकार की हरकत के लिए कभी माफ नहीं करेग
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री का AI आधारित वीडियो पोस्ट किया गया हो। इससे पहले बिहार कांग्रेस ने X पर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का AI जनरेटेड वीडियो साझा किया था। उस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला का किरदार दिखाया गया था, जो हीराबेन जैसी दिखती थीं। वीडियो में प्रधानमंत्री को सपना देखते हुए दिखाया गया था, जहां उनकी मां उनसे राजनीति को लेकर तीखे सवाल करती नजर आती हैं।

Reporter 