खुशखबरी: इस बैंक ने घटाई ब्याज दरें, जानें अब कितना सस्ता हो जाएगा होम-ऑटो और एजुकेशन Loan?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने रेपो-लिंक्ड लोन रेट (RLLR) में 0.25 प्रतिशत की कमी कर दी है। इसका मतलब है कि घर, कार और एजुकेशन लोन लेने वालों की जेब पर सीधा फायदा पड़ेगा।
आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपने लोन रेट घटाने का फैसला लिया है। बैंक ने बताया कि नए रेट शनिवार से लागू हो गए हैं।
अब कितना होगा ब्याज
- हाउसिंग लोन 7.10% से शुरू
- कार लोन 7.45% से शुरू
ये दरें फिलहाल बैंकिंग सेक्टर में सबसे नीचे मानी जा रही हैं।
आपको क्या फायदा होगा
रेपो रेट में कटौती की वजह से EMI में सीधा असर दिखेगा। हाउसिंग और ऑटो लोन पहले के मुकाबले हल्के हो जाएंगे। मौजूदा ऊंची ब्याज दरों के माहौल में यह राहत देने वाला कदम है। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन बेहतर होगा और बड़े खर्चों को पूरा करना थोड़ा आसान हो जाएगा।
RBI ने रेपो रेट क्यों घटाई
शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने एकमत से पॉलिसी रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर तुरंत प्रभाव से 5.25% कर दिया। RBI का यह फैसला ऐसे समय में आया, जब डेटा से पता चला है कि भारत की असली ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ दूसरी तिमाही में बढ़कर 8.2% हो गई और औसत हेडलाइन महंगाई घटकर 1.7% हो गई, जो RBI के तय महंगाई टारगेट (4%) के निचले टॉलरेंस थ्रेशहोल्ड (2%) को पार कर गई।

Reporter 