सवा महीने में अब तक 1 लाख 52 हजार क्विंटल अवैध धान जब्त
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारम्भ होने के पूर्व से ही प्रदेश में अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन से आने वाले धान की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पिछले एक नवंबर से 6 दिसम्बर तक यानी सवा महीने में प्रदेश के विभिन्न जिलों से एक लाख 51 हजार 809 क्विंटल धान जब्त किया गया
मार्कफेड द्वारा राज्य में अवैध परिवहन के जरिए अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले धान को रोकने के लिए राज्य के सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट और कलेक्टर की अध्यक्षता में टॉस्कफोर्स भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही मार्कफेड में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था की सतत् निगरानी की जा रही है।
सीमावर्ती जिलों में निगरानी
पिछले एक नवंबर से 6 दिसम्बर के अवधि में मण्डी अंिधनियम 1972 के तहत सीमावर्ती विभिन्न जिलों से छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध परिवहन के माध्यम से आने वाले धान पर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाए जाने और त्वरित अलर्ट-रिस्पॉन्स सिस्टम की बदौलत अन्य राज्यों से धान की अवैध आमद को रोकने में प्रभावी सफलता मिल रही है। शासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता और अवैध गतिविधि को हर स्तर पर जीरो टॉलरेंस के साथ रोका जाएगा।
इन जिलों में जब्त अवैध धान
महासमुंद जिले में – 25,718 क्विंटल धान जब्त
धमतरी में – 23,859 क्विंटल धान जब्त
रायगढ़ जिले में – 21,331 क्विंटल जब्त
राजनांदगांव में – 14,977 क्विंटल जब्त
बलरामपुर में – 9771 क्विंटल जब्त
बेमेतरा में – 6490 क्विंटल जब्त
कवर्धा में – 5734 क्विंटल जब्त
बालोद में – 4595 क्विंटल जब्त
सारंगढ़-बिलाईगढ़ मे -ं 3770 क्विंटल जब्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में – 2868 क्विंटल जब्त
जशपुर में – ं 2771 क्विंटल जब्त
सूरजपुर जिले में – 2650 क्विंटल जब्त
दुर्ग में – 2350 क्विंटल जब्त
जांजगीर-चांपा में 2014 क्विंटल जब्त
बलौदाबाजार में – 1855 क्विंटल जब्त
बीजापुर जिले में – 1842 क्ंिवटल जब्त
रायपुर में 1679 क्विंटल जब्त
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में – 1583 क्विंटल जब्त
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में – 1500 क्विंटल जब्त
बस्तर जिले में 1560 क्विंटल जब्त
मोहला-मानपुर-चौकी में 1402 क्विंटल जब्त
गरियाबंद में — 1393 क्विंटल जब्त
कोरबा में – 1346 क्विंटल जब्त
सरगुजा में – 1282 क्विंटल जब्त
कोरिया में 1237 क्विंटल जब्त
सक्ती में 1201 क्विंटल जब्त
कोण्डागांव जिले में – 1148 क्विंटल जब्त
बिलासपुर में – 1060 क्विंटल जब्त
कांकेर जिले में – 1012 क्ंिवटल जब्त
मुंगेली में 917 क्विंटल जब्त
दंतेवाड़ा में 445 क्विंटल जब्त
नारायणपुर में 323 क्विंटल, जब्त
सुकमा में 216 क्विंटल धान जब्त

Reporter 