IND vs SA 1st T20I Highlights: हार्दिक के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका टीम, भारत ने कटक में 101 रनों से रौंदा

IND vs SA 1st T20I Highlights: हार्दिक के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका टीम, भारत ने कटक में 101 रनों से रौंदा

कटक। IND vs SA 1st T20I Live Score: कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज पहला मुकबला भारत ने 101 रनों से जीत कर विजयी शुरुआत की।

भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन जुटाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 13वें ओवर में ही 74 के स्कोर पर ढेर हो गई।

IND vs SA 1st T20I Live Score: हार्दिक पांड्या की तूफानी अर्धशतकीय पारी

कमबैक करने वाले हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार सिक्स हैं। भारत ने चार विकेट 78 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद हार्दिक ने बखूबी मोर्चा संभाला।

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शुभमन गिल (17), कप्तान सूर्यकुमार यादव (12) और उपकप्तान शुभमन गिल (4) धमाल नहीं मचाल सके। ऐसे में तिलक वर्मा (32 गेंदों में 26) और अक्षर पटेल (21 गेंदों में 23) ने चौथे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किय

अक्षर ने हार्दिक के संग 26 रन जोड़े। हार्दिक ने छठे विकेट के लिए शिवम दुबे (9 गेंदों में 11) के साथ 33 और जितेश शर्मा (5 गेंदों में नाबाद 10) के संग सातवें विकेट के लिए 38 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीन, लुथो सिपामला ने दो जबकि डोनोवन फरेरा ने एक विकेट हासिल किया।

IND vs SA 1st T20I Live Score: अर्शदीप ने की भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी, भारत के लिए टी20I पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट

इसी के साथ अर्शदीप सिंह अब भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में शामिल हैं। 26 वर्षीय पंजाब के इस बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कट्टक में खेले जा रहे पहले टी20I मैच में शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया।

इस मैच में अर्शदीप ने रन चेज़ की दूसरी गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डि कॉक को शून्य पर आउट कर अपना खाता खोला। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को विकेट के पीछे जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाकर दूसरा झटका दिया

पावरप्ले में लिए गए इन दो विकेटों की बदौलत अर्शदीप ने टी20I में भारत की ओर से पावरप्ले ओवरों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भुवनेश्वर, जो नवंबर 2022 से भारत के लिए नहीं खेले हैं, ने पावरप्ले में 47 विकेट लिए थे—और अब अर्शदीप भी 47 विकेट के साथ उनके बराबर पहुँच गए हैं।