रायपुर के सिलतरा में मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

रायपुर के सिलतरा में मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

रायपुर के सिलतरा में मोबाइल शॉप में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 नवंबर को चोर दीवार में छेद कर अंदर घुसे थे। उन्होंने दुकान में रखें 57 मोबाइल फोन पार कर दिया था। इसका CCTV भी सामने आया है।

मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। चोरों ने यह वारदात उस वक्त की जब दुकान मालिक शॉप में ताला लगाकर रिश्तेदार की शादी में गया था। तभी चोर अंदर घुसे थे। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें 13 दिसंबर को पकड़ा गया।

दुकान का सारा सामान बिखरा था

दुकान संचालक हेमंत वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपने बड़े भाई गजेन्द्र वर्मा के साथ दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान पुराना बस स्टैंड स्थित अटल व्यवसायिक परिसर कॉम्प्लेक्स में बनी है।

27 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे परिवार में शादी होने के कारण दुकान बंद कर दुर्ग चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पहुंचे और अंदर गए तो देखा कि रैक में रखे कई मोबाइल फोन गायब थे। इसके अलावा दुकान का सामान बिखरा हुआ था।

पुलिस ने आसपास CCTV की जांच

दुकान के पीछे जाकर देखने पर पता चला कि चोर पिछली दीवार में बड़ा गोलाकार छेद बनाकर चोरी किए है। चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और अलग-अलग कंपनियों के कुल 57 एंड्रॉयड मोबाइल अपने साथ ले गए।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों से जानकारी जुटाई और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन उड़ीसा-आंध्र प्रदेश सीमा पर चिन्हांकित की। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर दोनों आरोपियों भगतराम डोंगरी उर्फ रवि और मुशीर खान को गिरफ्तार कर लिया।

उड़ीसा और महाराष्ट्र के रहने वाले है आरोपी

पूछताछ में दोनों ने सिलतरा के अलावा खमतराई क्षेत्र के गोंदवारा स्थित एक अन्य मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को भी कबूला, जिसके संबंध में पहले से अपराध दर्ज है।

दोनों आरोपी मूलतः उड़ीसा और महाराष्ट्र के निवासी हैं और पूर्व में भी चोरी-नकबजनी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के 19 मोबाइल बरामद कर कुल तीन लाख रुपए का माल जब्त किया है।