विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट के अथक प्रयास से मजदूर का शव पहुंचेगा उसके गृह ग्राम खरसोता

विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट के अथक प्रयास से मजदूर का शव पहुंचेगा उसके गृह ग्राम खरसोता

जशपुर : विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट के अथक प्रयास से महाराष्ट्र के सावंतवाडी से एक मजदूर का शव उसके गृह ग्राम खरसोता पहुंचेगा।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व खरसोता निवासी पिंकू राम पिता कच्छर राम उम्र 25 साल का मजदूरी काम करते हुवे सावंतवाडी महाराष्ट्र में देहावसान हो गया।जिसके बाद खरसोता निवासी श्याम लाल भगत को 7775921004 नंबर से सूचना प्राप्त हुआ।सूचना पाकर श्याम लाल भगत ने मामले की जानकारी जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट को दी,जिसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल सावंतवाडी पुलिस स्टेशन में 9922909404 नंबर में संपर्क कर मजदूर का शव लाने उचित कार्यवाही किया गया।योगेश बापट और श्रीमती रायमुनी भगत के अथक प्रयास से महाराष्ट्र से मजदूर का शव हवाई मार्ग से रांची एयरपोर्ट लाया जा गया है जहां से शव को 1099 एंबुलेंस के द्वारा उसके गृह ग्राम खरसोता लाया जाएगा और यहां मजदूर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया जाना है।