उज्जवला योजना से महिलाओं को हो रही सहूलियत : मुख्यमंत्री साय
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज विकासखंड मख्यालय बगीचा में उज्जवला महोत्सव में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने 2 हजार से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना अंतर्गत घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की भारत सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना से महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान की जा रही है। इससे महिलाओं को लकड़ी से खाना बनाने और चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने हितग्राहियों को योजना अंतर्गत प्रदान किए गए गैस कनेक्शन का उपयोग करने एवं शासन की योजना का भरपूर लाभ लेने की अपील की। हितग्राहियों ने नया गैस कनेक्शन मिलने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों को मुद्रा लोन योजना अंतर्गत चेक राशि का भी वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बगीचा स्वामी आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, बगीचा से बिंदे मार्ग में पुल निर्माण, कन्हर नदी में पुल निर्माण एवं बगीचा रेस्ट हाउस के उन्नयन कार्य की घोषणा की।
कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पत्थलगांव क्षेत्र की विधायक गोमती साय, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिडाम, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास जताया। सरकार बनते ही सभी गारंटियों को पूर्ण किया जा रहा है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए सरकार बनते ही 14 दिसम्बर 2023 को आयोजित पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख गरीब परिवारों के आवास स्वीकृत किए गए। अब तक 8 लाख से अधिक आवास पूर्ण हो चुके हैं। किसानों को एकमुश्त राशि में धान का भुगतान किया जा रहा है, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से खरीदी और 3100 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य दिया जा रहा है। लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया तथा तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा जा रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। महिलाएं इस राशि से सब्जी-भाजी व्यवसाय, पशुपालन, किराना दुकान जैसे कार्य कर अपनी आजीविका सुदृढ़ कर रही हैं। जशपुर जिले का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आर्चरी अकादमी और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। साथ ही नर्सिंग कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, नालंदा परिसर एवं पर्यटन अधोसंरचना का विकास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को सुविधा और अवसर मिले और जनता की उम्मीदों पर सरकार खरी उतरे।

Reporter 