राडा का ऑटो एक्सपो 20 से, मिलेगी रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट
रायपुर। बहुप्रतीक्षित ऑटोमोबाइल राडा ऑटो एक्सपो-2026 मंगलवार से प्रारंभ हो जायेगा लेकिन विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार 21 जनवरी को करेंगे। राजधानी रायपुर के श्री राम बिजनेस पार्क में 20 जनवरी से 17 दिवसीय भव्य ऑटोमोबाइल महाकुंभ शुरू होगा जो कि 5 फरवरी तक चलेगा। एक्सपो में रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके साथ ही डीलर्स और कंपनियों ने भी अपनी ओर से आकर्षक ऑफर पेश किए हैं।
** भव्य उद्घाटन समारोह होगा 21 जनवरी को
राडा ऑटो एक्सपो 2026 का औपचारिक और भव्य उद्घाटन 21 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्तमंत्री श्री ओ.पी. चौधरी और परिवहन मंत्री श्री केदार कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। साथ ही राज्य के कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भी इस उद्घाटन समारोह में मौजूदगी रहेगी।
** ग्राहकों को 50 फीसदी रोड टैक्स छूट की सौगात
छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा दी गई सौगात के तहत राडा ऑटो एक्सपो-2026 में ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीदी गई हर गाड़ी पर आर.टी.ओ. लाइफटाइम टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। राज्य सरकार का यह कदम मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए अपने सपनों की कार या दुपहिया वाहन खरीदने के अवसर को और भी सुलभ देगा। राडा ने इस अभूतपूर्व निर्णय को ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए गेम चेंजर करार दिया है।
** एक ही जगह पर मिलेगी सारी सुविधाएं
राडा के अध्यक्ष श्री रविंद्र भसीन और वरिष्ठ पदाधिकारियों अमर पारवानी, मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, कैलाश खेमानी, जयेश पिथालिया, शशांक शाह, विवेक गर्ग, विवेक अग्रवाल और मुकेश सिंघानिया ने बताया कि एक्सपो की तैयारियां पूरी हो चुकी है। एक ही छत के नीचे बुकिंग, फाइनेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी सुविधाएं मिलेंगी। एक्सपो में 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए जा रहे हैं।
** ग्लोबल ब्रांड्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी
एक्सपो में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के नवीनतम मॉडल, लक्जरी गाडिय़ां और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की एक श्रृंखला यहां प्रदर्शित की जाएगी। ग्राहकों को एक ही पर सभी ब्रांड्स की तुलना करने का मौका मिलेगा।
** आरटीओ का भी मौके पर स्टॉल
राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि एक्सपो स्थल पर आरटीओ का स्टॉल भी लगेगा। आरटीओ की टीम मौजूद रहेगी और दस्तावेजों के परीक्षण के बाद मौके पर ही वाहनों का पंजीयन करेगी। वाहन एचएसआरपी प्लेट लगकर निकलेंगे। राडा पदाधिकारियों ने बताया कि एचएसआरपी लगाने के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
** वाहनों की लॉन्चिंग, हर दिन अलग आकर्षण
राडा ऑटो एक्सपो 2026 में हर दिन नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग होगी और गीत-संगीत का नया आकर्षण देखने को मिलेगा। ग्राहकों के मनोरंजन के लिए खास इवेंट के अलावा खान-पान के लिए स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं।
** 50 हजार से अधिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य
राडा ऑटो एक्सपो 2025 में 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे सरकार को 800 करोड़ रुपए से अधिक का भारी-भरकम राजस्व प्राप्त हुआ था। राडा ऑटो एक्सपो 2026 में 50 हजार वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

Reporter 