होटल ढाबा रेस्टोरेंट में लकड़ी से नहीं बनेगा भोजन कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना अनिवार्य
अवैध धान परिवहन करने वाले कोचियां और बिचौलियों पर कारवाई करने के निर्देश
जशपुरनगर । कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को जिला पंचायत, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, खाद्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकासखंड में पदस्थ मत्स्य निरीक्षक अपने अपने विकासखंड के जनपद पंचायत कार्यालय में सुबह 10 बजे उपस्थित देंगे इसके पश्चात फिल्ड विजिट करके किसानों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को मत्स्य विभाग की योजना के संबंध में जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को आधुनिक तकनीकों से मछली पालन की विधि और स्व सहायता समूह की महिलाओं को तालाब को पट्टे में लेकर किस प्रकार मछली पालन किया जा सकता इसकी विधि बताने के लिए कहा गया है।
मत्स्य निरीक्षक का मुख्यालय अपने संबंधित विकास खंड का जनपद पंचायत कार्यालय रहेगा इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी से आंगनबाड़ी के भवन स्वीकृति और निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली। साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती पदों की भी जानकारी लेकर रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए राशन वितरण, राशनकार्ड संबंधित आवेदनों का निराकरण और फूड इंस्पेक्टर के कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने कहा कि विकास खंड में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर प्रतिदिन एसडीएम कार्यालय में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे उसके बाद फिल्ड विजिट करके प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे इसके साथ ही समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करके पात्र महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए प्रक्रिया बताने के निर्देश।
कलेक्टर ने कुनकुरी के फूड इंस्पेक्टर संदीप गुप्ता और दुलदुला के फूड इंस्पेक्टर अजय प्रधान को विशेष ध्यान देकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि होटल ढाबा में लकड़ी से खाना नहीं बनेगा सभी को कमर्शियल गैस कनेक्शन लेने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं इसके लिए जांच दल बनाकर होटल और ढाबों रेस्टोरेंट में निरीक्षक करने के लिए कहा गया।
कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को अवैध धान परिवहन करने वाले कोचिंग बिचौलियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी अंतिम पड़ाव में अवैध धान परिवहन करने वाले कोचियां बिचौलियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा जिन किसानों ने अपना पूरा धान बेच दिया है उन्हें रकबा समर्पण करवाने के निर्देश दिए हैं।।

Reporter 