विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह देर रात पहुंचे बगीचा अस्पताल,सभी घायलों का जाना हाल,दिया उचित और बेहतर उपचार का निर्देश

बगीचा : घायलों से मुलाकात कर हर सम्भव का मदद करने जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास,पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और विधायक श्रीमती रायमुनी भगत देर रात बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे।यहां उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात कर चिकित्सकों से घायलों की स्थिति का जायजा लिया।
ज्ञात हो कि बगीचा थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम जूरूडांड में उस वक्त खुशी का माहौल मातम में पसर गया जब गणेश विषर्जन के लिए निकले जुलूस में ग्राम के 150 से ज्यादा लोगों के बीच अनियंत्रित और तेज रफ्तार बोलेरो आ घुसी।अत्यंत ही दर्दनाक इस सड़क हादसे में लगभग 25 से 30 लोग घायल हुए,वहीं 3 लोगों में 2 पुरुष और 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घटना इतना भयावह था कि वाहन सामने की ओर से आई जो भीड़ को रौंदती हुई आगे बढ़ी।वाहन की चपेट में आने से कई लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे तो वहीं कुछ को वाहन रौंदते हुए आगे बढ़ा। गुस्साई भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सभी घायलों का उपचार बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया गया।जहां घायलों का प्रारंभिक उपचार किया गया।बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा अपनी टीम के साथ सतत घायलों के उपचार में रात भर लगे रहे।यहां लगभग 1 दर्जन से ज्यादा गंभीर घायलों को बेहतर और उचित उपचार के लिए अंबिकापुर रिफर किया गया।सीएमएचओ डॉ. जीएस जात्रा ने स्वास्थ्य अमले को अलर्ट किया और सभी घायलों के बेहतर इलाज पर खुद नजर बनाए हुए हैं।
घायलों से मिलने पहुंची विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत भी देर रात बगीचा अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। जहां एक ओर गणेश विसर्जन का उल्लास होना था वहीं यह हादसा पूरे इलाके में गम और मातम का माहौल छोड़ गया।
वहीं जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह भी देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर समेत 2 नायब तहसीलदार को अंबिकापुर भेजा है जो घायलों का इलाज पुरी गंभीरता से करा रहे हैं।
घटना में 3 की मौत जबकि ये हुए घायल
उक्त दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं।हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टा,विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायण और खिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादव शामिल है।वहीं घायलों में फकीर यादव,नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव,नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित 25 से अधिक लोग शामिल हैं।