पदोन्नति मामले में अवैध पैसे की मांग पर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा के कर्मचारियों के विरुद्ध लामबंद हुवे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ : तहसीलदार ने लिया सभी का बयान,कलेक्टर को सौंपा बयान

जशपुर : गत दिनों महिला एवम बाल विकास विभाग अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ताओं में पदोन्नत किए जाने मामले में अवैध रूप से पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त अनोखे मामले में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा में पदस्थ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगा प्रशासन के पास कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराया है और कार्यवाही का मांग करते हुवे मामले न्याय का गुहार लगाया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा में शाम को विवाद का स्थिति देखने को मिला,जब पदोन्नति संबंधी दस्तावेज व फाइल जमा कर ज्वाइनिंग करने की आस में सुबह 10 बजे दूरदराज से आए 50 से भी ज्यादा संख्या में महिलाओं को घुस के रूप में पैसा नही दे पाने के कारण बेरंग वापस जाने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के बाद कार्यालय के बाहर गहमा गहमी की स्थिति निर्मित हुई और आखिरकार 50 से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं ने न्याय का गुहार लगाया। देखते ही देखते प्रशासन तत्काल हरकत में आया और मामले की जांच करने तहसीलदार राहुल कौशिक को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को कार्यकर्ताओं ने विस्तार से पूरी घटना बताते हुवे कहा की कार्यालय में पदस्थ सुपरवाईजर और बाबुओं के द्वारा उनसे पदोन्नति के नाम पर 20 रुपए प्रत्येक कार्यकर्ता डिमांड किया गया है। जो कार्यकर्ता पैसे दे पाने में सक्षम नहीं या असमर्थ हैं उनका दस्तावेज संबंधी फाइल जमा नही लिया जा रहा,साथ ही उन्हें डांटकर वापस भेज दिया जा रहा है।उनके द्वारा जब पैसा लेने के पीछे करने की जानने का प्रयास किया गया तो कर्मचारियों के द्वारा यह जवाब दिया गया कि उन्हें ऊपर के अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी कार्यकर्ताओं से पैसा लिया जाए।कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछे जाने पर कि कौन ऊपर का अधिकारी यह सवाल सुनते ही उन्हें डराया धमकाया गया।कार्यकर्ताओं ने आगे बताया कि वह लोग सुबह 10 बजे से ही यहां काफी दूर दराज से आए हैं और शाम को 4 बजे तक लगातार दस्तावेज जमा करने जद्दोहजद करते रहे लेकिन जब उन्हें कोई रास्ता नजर नहीं आया तब वह प्रशासन के समक्ष न्याय का गुहार लगा रहे।
कार्यकर्ताओं का लिया गया बयान
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोरा में जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार राहुल कौशिक को कार्यकर्ताओं ने विस्तार से शिकायत बताते हुवे मामले पर कार्यवाही का मांग किया है,साथ ही नियमतः उन्हें शासन से मिले पदोन्नति पर ज्वाइनिंग कराया जाए।इस दौरान तहसीलदार ने सभी कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज किया।
कार्यवाही पर टिकी सबकी निगाहें
मनोरा तहसीलदार राहुल कौशिक ने बयान दर्ज कर देर रात जशपुर कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा है।उक्त मामले में प्रथम दृष्टया जांच का आदेश देने के बाद कलेक्टर के द्वारा अब विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों का बयान लेने कदम उठाया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। मामला के उजागर होने के बाद अब सबकी निगाहें आगे की कार्यवाही पर टिकी हुई है।
राहुल कौशिक तहसीलदार मनोरा ने बताया कि मामला का उजागर होने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच जांच किया है,मामले में सभी कार्यकर्ताओं का बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट कलेक्टर जशपुर को सौंपा गया है,वहीं आज सुपरवाइजरों अन्य कर्मचारियों का बयान लिया जायेगा।मामले में आगे की कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश और मार्गदर्शन पर किया जायेगा।