शासकीय नौकरी छोड़ जनसेवा में जुटे आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उमेश प्रधान का बड़ा बयान,जाति समस्या सहित पर्यटन को लेकर कही बड़ी बात,वहीं प्रलोभन से परे हट योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने किया जागरूकता संदेश जारी

शासकीय नौकरी छोड़ जनसेवा में जुटे आदिवासी नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उमेश प्रधान का बड़ा बयान,जाति समस्या सहित पर्यटन को लेकर कही बड़ी बात,वहीं प्रलोभन से परे हट योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने किया जागरूकता संदेश जारी

जशपुर : सामाजिक कार्यकर्ता उमेश राम प्रधान ने मतदान जागरूकता के उद्देश्य से एक वीडियो जारी किया है,जिसमें उन्होंने बिना प्रलोभन लिए योग्य प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देने ग्रामीणों से अपील किया है।

ज्ञात हो कि शासकीय नौकरी से त्यागपत्र दे जनसेवा के रूप में राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने वाले आदिवासी जननेता और उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश राम प्रधान ने जाती समस्या और क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुवे बड़ा बयान दिया है।श्री प्रधान ने अपने बयान में संकल्प पत्र का भी जिक्र किया है जिसमें उन्होंने विकास कार्यों को प्राथमिकता से जल्द पूरा करने का बात कहा है।

विस्तार से जानने देखें पूरी वीडियो