CG Accident : 'आ बैल मुझे मार'.! नींद लगने पर पटरी में सो गए मजदूर.. ट्रेन की चपेट में आने से 2 की मौके पर मौत..2 घायल..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/बालोद। बालोद में दर्दनाक हादसा हुआ है. मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 2 मजदूर घायल हुए हैं. हादसा दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन का है.
जानकारी के अनुसार, झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे. रास्ते में थकावट के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए. इसी दौरान युवकों को नींद आ गई. सुबह 4 बजे के करीब ट्रेन के आने पर पटरी से उठ पाते ही चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई,
फिलहाल 'आ बैल मुझे मार' मुंहावरा इन मजदूरों पर लागू होता है। क्योंकि ये लोग जानबूझकर मुसीबत को बुलावा दिए। वहीं दो घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी 11 युवक झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं, जो मजदूरी के सिलसिले में दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए थे. इनके अन्य छह साथी आगे निकल गए थे, जो हादसे से बाल-बाल बच गए. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.