CG News : पंडरिया विधानसभा मेरा परिवार और अभिमान.! जन्मदिन के जनसमर्थन से भावुक हुईं विधायक भावना बोहरा..पढ़ें पूरी ख़बर

CG News : पंडरिया विधानसभा मेरा परिवार और अभिमान.! जन्मदिन के जनसमर्थन से भावुक हुईं विधायक भावना बोहरा..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh News/पंडरिया। "पंडरिया विधानसभा केवल एक भूमि या क्षेत्र नहीं, बल्कि मेरा परिवार, मेरी कर्मभूमि और मेरा अभिमान है।" यह भावनाएं स्थानीय विधायक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर व्यक्त कीं। ग्राम रणवीरपुर में आयोजित भव्य स्वागत समारोह में उपस्थित जनसैलाब और जनता से मिले स्नेह ने उन्हें भावुक कर दिया। विधायक ने कहा कि यह जनविश्वास का विशाल समूह पंडरिया विधानसभा की उन्नति और समृद्ध पंडरिया के निर्माण हेतु जन-जन के संकल्प का प्रतीक है। जन्मदिन के अवसर पर ग्रामवासियों और समर्थकों ने भारी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए, फूलों की वर्षा की गई और शुभकामनाओं का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। उन्होंने कहा कि रणवीरपुर में आप सभी से मिला आशीर्वाद और अपनापन मेरे लिए जीवनभर की पूंजी है, जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।

 

 

बच्चों के साथ बिताया खास पल इस मौके पर विधायक ने ग्राम सेमरहा का भी दौरा किया, जहां बच्चों संग उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी बच्चों के साथ समय बिताना उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास रहा। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चों की मुस्कान और उनकी निश्छल भावनाएं उन्हें और अधिक सेवा करने की प्रेरणा देती हैं। 

 

 

जनता के स्नेह से भावुक विधायक ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया। उन्होंने जनता से मिले स्नेह, अपनत्व और आशीर्वाद के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पंडरिया की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। उन्होंने आगे कहा- “मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करती हूं कि यूं ही आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन मुझे मिलता रहे ताकि मैं आपके सपनों को साकार कर सकूं और पंडरिया विधानसभा को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकूं।”

 

  जनसेवा का संकल्प दोहराया समारोह में उपस्थित लोगों ने विधायक को शुभकामनाएं दीं और उन्हें ‘पंडरिया की बेटी’ कहकर सम्मानित किया। वहीं विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंडरिया विधानसभा की समृद्धि उनका लक्ष्य है और इसके लिए वे दिन-रात समर्पित रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंडरिया की जनता के साथ उनका रिश्ता सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि परिवार जैसा है। जनता के सुख-दुख में शामिल होना और उनके विकास की दिशा में काम करना उनका परम कर्तव्य है।