Chhattisgarh News : मुठभेड़ में मारे गए 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव की हुई शिनाख्त...40 लाख था उनके ऊपर ईनाम...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News : मुठभेड़ में मारे गए 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव की हुई शिनाख्त...40 लाख था उनके ऊपर ईनाम...पढ़ें पूरी खबर

रायपुर : गत दिनों 16 नवंबर को उत्तर अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में मारे गये पांच वर्दीधारी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। बता दें कि जिला नारायणपुर- कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गश्त में निकली थी।

वहीं, सर्चिग के दौरान दिनांक 16.11.2024 के सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गये थे वहीं दो जवान घायल हुए थे। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मुठभेड़ स्थल से सर्चिग में दो महिला माओवादी समेत कुल 05 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किये थे। जिनकी पहचान नही हो पाई थी।

दरअसल, मारे गये सभी नक्सली ईनामी थे। जिनकी पहचान वनोजा मिचा कारम, ष्ठङ्कष्टरू, ईनामी-08 लाख, सुरेश गावड़े रष्टरू, ईनामी-05 लाख, संतोष कुरचामी, क्करू ईनामी-05 लाख, मनीष पद्दा, क्करू ईनामी-05 लाख, पुनीता, क्करू, ईनामी-05 लाख के रूप में हुई है।

फिलहाल, जवानों ने मौके से एस.एल.आर. रायफल 01 नग, इंसास रायफल 01 नग, 12 बोर रायफल 02नग, 315 रायफल 01 नग तथा बीजीएल लॉन्चर 01 नग सहित भारी मात्रा में नक्सली विस्फोटक सामान सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया था।