*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगीचा मे मेगा हेल्थ कैम्प का किया शुभारंभ,,, बगीचा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने कराया निःशुल्क जाँच,,आवश्यक लैब टेस्ट सहित निःशुल्क दवाईयों का भी किया गया वितरण*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगीचा मे मेगा हेल्थ कैम्प का किया शुभारंभ,,, बगीचा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने कराया निःशुल्क जाँच,,आवश्यक लैब टेस्ट सहित निःशुल्क दवाईयों का भी किया गया वितरण*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बगीचा में मेगा हेल्थ कैंप का किया शुभारंभ*

*बगीचा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने कराया निशुल्क स्वास्थ्य जांच*

*आवश्यक लैब टेस्ट सहित निशुल्क दवाइयों का भी किया गया वितरण*

जशपुरनगर 15 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज बगीचा  में मेगा हेल्थ कैंप स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में राज्य के सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में बगीचा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य जांच एवं इलाज कराया। शिविर में लोगों का आवश्यकतानुसार लैब टेस्ट किया गया। साथ ही निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि निशुल्क जांच और इलाज से क्षेत्र के लोगों को अपनी स्वास्थ्यगत समस्याओं का एक ही जगह पर समाधान मिल रहा है। जिससे दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में जाना नहीं पड़ा। नए अस्पताल के शुभारम्भ से बगीचा सहित आसपास के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही सभी प्रकार की बीमारियों का जांच और इलाज मिल सकेगा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र एवं शिविर में शामिल होने आए लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने लोगों से बीमारी एवं स्वास्थ्यगत समस्याओं का निसंकोच डॉक्टर से जांच एवं इलाज करने की अपील भी की।

     उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने बगीचा में 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज लोकार्पण किया। साथ ही अस्पताल में लोगों के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में विभिन्न  विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों का गंभीरता पूर्वक स्वास्थ्य जांच एवं इलाज किया। इनमें जनरल मेडिसिन, न्यूरो विभाग, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं प्लाटिक सर्जन चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं दी। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न बीमारियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। विभिन्न प्रकार के टेस्ट भी किए गए और गंभीर मरीजों को सर्वसुविधा युक्त उच्च अस्पताल में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। ताकि मरीजों अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकें।