*मुख्यमंत्री ने बगीचा के मंगल भवन निर्माण कार्य का किया अवलोकन,,बगीचा वासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*

*मुख्यमंत्री ने बगीचा के मंगल भवन निर्माण कार्य का किया अवलोकन,,बगीचा वासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद*

मुख्यमंत्री ने बगीचा के मंगल भवन निर्माण कार्य का किया अवलोकन 

मुख्यमंत्री ने जशपुर प्रवास के दौरान मंगल भवन बनाने की थी घोषणा 

1 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा मंगल भवन 

बगीचा वासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद 


जशपुर 15 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा विकास खंड के मंगल भवन निर्माण कार्य का अवलोकन किया।  इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जुदेव नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रभात सिदाम आईजी श्री दीपक कुमार झा कलेक्टर श्री रोहित व्यास एस एस पी श्री शशि मोहन सिंह, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के जशपुर जिला प्रवास के दौरान बगीचा में एक करोड़ की लागत से मंगल भवन बनाने की घोषणा की गई थी जिसके तारतम्य में नगर पंचायत बगीचा में स्थल का चयन कर वार्ड क्र० 09 में निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया हैं।  

निर्माण एजेंसी द्वारा लगभग 06 माह की समयावधि सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन आगामी मार्च 2026 तक उक्त भवन का निर्माण पूर्ण करा निकाय क्षेत्रान्तर्गत के नागरिको का विभिन्न कार्यक्रमों हेतु उपलब्ध कराया 

मंगल भवन का निर्माण कार्य डोर लेबल पर कार्य प्रगतिरत है। उक्त मंगलभवन में कुल 9,550 वर्गफीट में एक वृहद हॉल, एक छोटा हॉल, दो कमरा अटेच्ड लेटबॉथ एवं एक स्टेज इनके साथ ही सामान्य महिला एवं पुरूष लेटबॉथ व बराम्दा भी निर्माणाधीन है। उक्त भवन के सामने वृहद पार्किंग की व्यवस्था है। जिसका उपयोग निकाय क्षेत्रान्तर्गत के नागरिको को शादी, जनसभा व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमो के आयोजन हेतु उपयोग किया जा सकेगा।