*दिव्यांग बच्चों ने कविता,भाषण,सामूहिक नृत्य और एकल गायन की दी प्रस्तुति,,जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत दिव्यांगों के प्रतिभा को देख कर हुए अत्मविभोर*
*03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन*
दिव्यांगजनों को वितरित किए गए मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, एम.आर किट, सहित श्रवण यंत्र*
*दिव्यांग बच्चों ने कविता, भाषण, सामूहिक नृत्य और एकल गायन की दी प्रस्तुति*
*जशपुर विधायक श्रीमती भगत दिव्यांगों के प्रतिभा को देख कर हुए आत्मविभोर*
*जशपुरनगर 04 दिसम्बर 2025/* कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में विगत दिवस 03 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत कार्यक्रम में शामिल हुई। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस में शासकीय दृष्टि बाधितार्थ बालक व बालिका विशेष विद्यालय एवं समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर के साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन विभिन्न स्कूलों के कुल 250 दिव्यांग बच्चे एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु 60 हितग्राही सहित कुल 310 दिव्यांगजन सम्मिलित हुए।
दिव्यांग बच्चों द्वारा स्वागत गीत से शुरुवात कर एकल गायन, अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के संबंध में कविता, भाषण एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चों को कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, मटका फोड़, व्हीलचेयर दौड, लम्बी कुद मिश्रित मौतीयों को अलग करना इत्यादि खेल कुद कराया गया। खेल आयोजन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर समावोशी समाज का संदेश दिया गया। समस्त दिव्यांगजनों को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एलिम्को जबलपुर द्वारा जुलाई 2025 में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को विधायक श्रीमती भगत एव नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत के द्वारा 16 मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल, 10 बैसाखी, 10 ट्राईसाईकिल, 8 व्हीलचेयर, 1 एम.आर किट, 09 व्हाईट केन एवं 06 श्रवण यंत्र वितरित किया गया।
विधायक ने उपकरण पाने वाले दिव्यांगजनो से पूर्व में हो रही परेशानियों के संबंध में चर्चा किया गया एवं स्वयं द्वारा व्हाईट केन चलाकर देखा गया। विधायक श्रीमती भगत ने अपने उद्बोधन में कहा गया कि दिव्यांगों के प्रतिभा को देख कर आत्मविभोर एवं अभिभूत हो गई हूँ। इस दौरान करमा गीत एवं ठेठ नागपुरी बोली व भाषा में गीत गा कर सुनाया गया। जिसमें दृष्टि बाधित दिव्यांगजन द्वारा ढोलक बजाकर संगीत दिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में दिव्यांगजनों से समाज के सभी लोगों को आत्मीय व्यवहार करने पर जोर दिया एवं हर सम्भव मदद करने के लिए महेशा तैयार रहने का संदेश दिया गया। समाज कल्याण के उप संचालक श्री धर्मेन्द्र कुमार साहू ने विभाग के अधिनियम, नियम, योजना, कार्यक्रम एवं संस्थागत सुविधाओं के संबंध में बताया गया। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम समाप्ति की गई।

Reporter 