जिला पंचायत सीईओ ने एसआईआर कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का किया सम्मानित

जिला पंचायत सीईओ ने एसआईआर कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का किया सम्मानित

*जिला पंचायत सीईओ ने एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ का किया सम्मानित* 

*जशपुरनगर 24 नवम्बर 2025/* जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

       इस अवसर पर एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ में बड़ाईखाना के श्रीमती बसंती बाई ने 95.02 प्रतिशत, जोगीमरा के श्रीमती ललिता ने 95.54 प्रतिशत, छुरीटोली के श्रीमती सुशीला तिर्की ने 95.63 प्रतिशत, तुमला-02 के श्रीमती मीसमा टोप्पो ने 94.85 प्रतिशत, नारायणपुर के मंजु लकड़ा ने 91.86 प्रतिशत, घरजियाबथान के रजनी नाग ने 95.90 प्रतिशत और मकरीबंधा के हीरा कुमारी ने 95.84 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए हैं। बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से एसआईआर के तहत गणना पप्रत्र सौंप कर सत्यापन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। यह कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 25 तक किया जाएगा।