माननीय केदार कश्यप ने किये अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास,,,ओरछा मे खुलेगा तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्र
---
ओरछा में खुलेगा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र
माननीय केदार कश्यप जी ने किए अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास
नारायणपुर । वनमंत्री श्री केदार कश्यप जी अपने एक दिवसीय प्रवास पर सोमवार को ओरछा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास की रफ्तार को गति देने वाले सैकड़ों निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा की कि ओरछा में तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो बस्तर की सांस्कृतिक विरासत, वन-संपदा और पारंपरिक तेंदूपत्ता संग्रहण की ऐतिहासिक प्रक्रिया को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह संग्रहालय स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के नए अवसर भी प्रदान करेगा
माननीय कश्यप जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता की आवश्यकताओं को समझते हुए धरातल पर योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में नारायणपुर विकास के नए मार्ग पर आगे बढ़ेगा, जहाँ महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति और वनाधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यरत है। तेंदूपत्ता समिति का गठन भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपने प्रवास के दौरान मंत्री महोदय ने लखपति दीदी योजना की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं से मुलाकात के दौरान बच्चियों ने "कोच" की मांग उनके समक्ष रखी। इस पर माननीय कश्यप जी ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर महोदय को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने स्किल डेवलपमेंट और ओरछा में प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी व तेज़ी से संचालित करने पर जोर दिया, ताकि स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।

Reporter 