CG Big Breaking : SP भावना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन...ऑल इंडिया पुलिस टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उन्होंने महिला सिंगल टेबल टेनिस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर गौरव हासिल किया.
दरअसल, यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 11 से 14 अप्रैल 2025 तक कोचीन में आयोजित की गई, जिसमें देशभर की पुलिस इकाइयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भावना गुप्ता ने फाइनल मुकाबले में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर यह स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
फिलहाल, छत्तीसगढ़ गठन के बाद यह पुलिस खेलों में राज्य का पहला स्वर्ण पदक है, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इस उपलब्धि ने पुलिस विभाग में छत्तीसगढ़ की बढ़ती भागीदारी और प्रतिभा को उजागर किया है.