General knowledge Quiz : ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

General knowledge Quiz : ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

General knowledge Quiz: परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो आज हम इसी कड़ी में एक GK क्विज लेकर आए हैं, जिनके सवाल आपको बेशक मजेदार लगेंगे, लेकिन ये आपकी नॉलेज भी बढ़ाएंगे.

General knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (GK) हर किसी के लिए जरूरी है. स्कूल में इसका अपना अलग सब्जेक्ट होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बड़े होने पर हर चीज का सामान्य ज्ञान ना रखा जाए. बता दें कि GK किसी एक विषय की जानकारी होना नहीं है, बल्कि GK में हर विषय का सामान्य ज्ञान होता है. तो आपको इसलिए पढ़ना बहुत जरूरी है, क्या पता कब कहां क्या पूछ लिया जाए.

वैसे भी परीक्षाओं में भी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो आज हम इसी कड़ी में एक GK क्विज लेकर आए हैं, जिनके सवाल आपको बेशक मजेदार लगेंगे, लेकिन ये आपकी नॉलेज भी बढ़ाएंगे.

सवाल 1- किस भारतीय राज्य को 'पांच नदियों की भूमि' के रूप में जाना जाता है?

जवाब 1- बता दें कि 'पांच नदियों की भूमि' पंजाब को कहा जाता है.

सवाल 2- ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

जवाब 2- ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला का नाम कर्णम मल्लेश्वरी है.

सवाल 3- भारत का राष्ट्रीय फल क्या है?

जवाब 3- बता दें कि भारत का राष्ट्रीय फल आम है.

सवाल 4- भारत का मिसाइल मैन किसे कहा जाता है?

जवाब 4- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को भारत का मिसाइल मैन कहा जाता है.

सवाल 5- भारत में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब 5- हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.

सवाल 6- भूमि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

जवाब 6- ऑस्ट्रेलिया

सवाल 7- यूपी का सबसे कम पढ़ा-लिखा जिला कौन-सा है?

जवाब 7- बता दें कि यूपी का वह श्रावस्ती जिला है, जहां साक्षरता दर कम है.