एयर स्कावाड्रम प्रशिक्षण एयरपोर्ट आगडीह में एन सी सी के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

जशपुर । नेशनल केडेट क्रोप्स 3 सीजी एआईआर एसक्यूएन एनसीसी रायपुर द्वारा आयोजित एयरपोर्ट आगडीह जशपुर में चल रहे एयर स्कावाड्रम प्रशिक्षण में व्ही.के. साहू प्रशिक्षक के द्वारा एनसीसी सिनियर केडेटो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में प्रशिक्षण ले रहे विघार्थियों ने आगडीह एयरपोर्ट में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश