जशपुर पुलिस ने फरसाबहार थाना क्षेत्र की एक महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया

जशपुर पुलिस ने फरसाबहार थाना क्षेत्र की एक महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया

जशपुर पुलिस ने फरसाबहार थाना क्षेत्र की एक महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वीडियो कॉल के दौरान महिला को प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक स्थिति के स्क्रीनशॉट लिए थे। बाद में उसने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था।

घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने तकनीकी निगरानी और लगातार पीछा कर पकड़ा। एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि फरसाबहार थाना क्षेत्र की 32 वर्षीय विवाहित महिला ने 24 अक्टूबर को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि अगस्त 2025 में उसके ससुराल में घर निर्माण का कार्य चल रहा था।

प्लास्टरिंग कार्य में जुटा मजदूर निकला आरोपी

प्लास्टरिंग के लिए पांच मजदूर लगाए गए थे, जिनमें 28 वर्षीय सोलेमान शेख भी शामिल था। सोलेमान शेख पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के खरीदपुर का निवासी है। करीब एक महीने तक काम करते हुए आरोपी ने बहाने से महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद कॉल और वॉट्सऐप पर बातचीत शुरू कर दी।

वीडियो कॉल के दौरान आरोपी ने लिए आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और महिला के बीच बातचीत बढ़ने पर चैटिंग और वीडियो कॉल भी होने लगी। इसी दौरान आरोपी ने महिला को धोखे में रखकर वीडियो कॉल के दौरान उसके आपत्तिजनक स्थिति के स्क्रीनशॉट ले लिए। महिला को इसकी जानकारी नहीं थी।

काम से निकालने पर आरोपी ने इंस्टाग्राम पर वायरल की तस्वीरें

बाद में जब महिला के पति को इस बातचीत का पता चला, तो महिला ने आरोपी को काम से हटा दिया और उससे संपर्क तोड़ दिया। काम से निकाले जाने से नाराज होकर आरोपी ने 23 अक्टूबर को महिला की अश्लील तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल कर दीं। तस्वीरें वायरल होने के बाद महिला ने फरसाबहार थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने BNS और IT एक्ट के तहत दर्ज किया केस

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 79 तथा IT Act की धारा 67(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार था, और पुलिस लगातार उसके ठिकानों का पता लगाने में जुटी थी।

लगातार लोकेशन ट्रैक कर ओडिशा से पकड़ा आरोपी

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी कोलकाता में है। जिसके बाद टीम कोलकाता पहुंची। लेकिन आरोपी वहां से चकमा देकर भाग निकला। लेकिन पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा और लगातार लोकेशन ट्रैक करती रही। आखिरकार आरोपी को ओडिशा के खम्हार, जिला अंगुल से पकड़ने में सफलता मिली।

गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारा जुर्म, मोबाइल बरामद

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी सोलेमान शेख ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसके कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसके माध्यम से वीडियो कॉलिंग और इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो पोस्ट की गई थी। फोन के संदिग्ध डेटा की जांच पुलिस की ओर की जा रही है। पुलिस ने अपराध के पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

गंभीर अपराधों में किसी को नहीं मिलेगी ढील- SSP

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया महिला का अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले फरार आरोपी को जशपुर पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। ऐसे गंभीर अपराधों में संलिप्त किसी को भी