श्रीमती पार्वती यादव ने क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद पंचायत सदस्य के लिये भरा नामांकन,चुनावी समीकरण हुई तेज

श्रीमती पार्वती यादव ने क्षेत्र क्रमांक 4 से जनपद पंचायत सदस्य के लिये भरा नामांकन,चुनावी समीकरण हुई तेज

जशपुर : पंचायत चुनाव अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य हेतु श्रीमती पार्वती यादव ने बगीचा जनपद क्षेत्र क्रमांक 04 में नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।यहां श्रीमती यादव ने विधिवत नामांकन जमा कर चुनावी मैदान में उतरने का ताल ठोंक दिया हुआ।

ज्ञात हो कि बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 से बीडीसी श्रीमती पार्वती यादव ने ताल ठोंका है। बुधवार को प्रस्तावक सहित समर्थकों संग पहुंच बगीचा में बकायदा नामांकन दाखिल किया है।इनकी दावेदारी से क्षेत्र क्रमांक 04 में चुनावी मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

विदित हो कि श्रीमती पार्वती यादव भाजपा की कद्दावर नेता के साथ साथ इस वक्त जनपद पंचायत में सदस्य भी है,साथ ही यादव समाज में विशेष पहचान होने के कारण जनप्रिय सामाजिक और राजनीतिक जनप्रतिनिधि में इनकी विशेष पहचान भी है। देवडाड, गायबुडा,सारुढाप, मुढ़ी, सोनगेरसा क्षेत्र से गत जनपद पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इनका कार्यकाल सफल रहा है,लेकिन इस बार आरक्षण रोस्टर के कारण यहां का सीट आरक्षित हो गया,जिस कारण इस बार श्रीमती पार्वती यादव बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 04 से किस्मत आजमा रही है,यहां लगातार सघन दौरा और जनसंपर्क के कारण आमजनों से सीधा संवाद इनका बना हुआ है।क्षेत्र क्रमांक 04 अंतर्गत खखरा और पंडरा पाठ पंचायत आता है।जहां श्रीमती यादव अपने समर्थकों संग कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहा रही हैं।