शिक्षा का स्तर जानने जशपुर विधायक ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

शिक्षा का स्तर जानने जशपुर विधायक ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

जशपुर : शिक्षा का गुणवत्ता जानने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शा.प्राथमिक शाला लेटादोईन में आकस्मिक निरीक्षण किया यहां बच्चों से पहाड़ा और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछ शिक्षा का स्तर जानने का प्रयास की,यहां बच्चों के जवाब सुन विधायक काफी प्रसन्न हुई,तत्पश्चात शासकीय आदर्श उ.मा.विद्यालय दौड़काचौरा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में भी विधायक श्रीमती भगत ने शिरकत करते हुए शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक रहने का बात कहा।

ज्ञात हो कि जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत स्कूलों में शिक्षकों द्वारा पढ़ाए जा रहे शिक्षा का स्तर जानने आकस्मिक निरीक्षण में शा.प्राथमिक शाला लेटादोईन पहुंची।यहां अध्ययनरत बच्चों से विभिन्न प्रकार के सवालों को पूछ विधायक भी खुद बच्ची बन गई।यहां कक्षा दूसरी की बालिका सत्यवती बाई ने फर्राटेदार 5 का पहाड़ा बिना झिझक और परेशानी से सुनाई।जिसे सुन विधायक ने बच्ची की जमकर सराहना की और बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए खुद बच्ची बन बच्चों के साथ खुशियों के पल साझा की,इस दौरान श्रीमती भगत ने बच्चों में आत्मविश्वास भरते हुए शिक्षा का महत्व समझाई और अच्छे से पढ़ाई कर कलेक्टर, एसपी,डॉक्टर, चिकित्सक,शिक्षक सहित अन्य बड़े पदों के अधिकारी बनने प्रेरित किया।

जिसके बाद विधायक श्रीमती भगत शासकीय आदर्श उ.मा.विद्यालय दौड़काचौरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई,यहां श्रीमती भगत ने स्कूली बच्चों का लड्डू से मुंह मीठा करा शाला प्रवेश कराया और उनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए शिक्षा का महत्व समझाया।श्रीमती भगत ने यहां अध्ययनरत बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर अपना भविष्य संवारने प्रेरित किया।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षकगण सहित समस्त कर्मचारी और विधायक के बच्चे मौजूद रहे।