अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 72 वाँ स्थापना दिवस अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 72 वाँ स्थापना दिवस अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया

जशपुर : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 72 वाँ स्थापना दिवस अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया,इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां आयोजित किया गया। 

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की 26 दिसंबर को जशपुर के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गई,इस वर्ष यहां 72 वाँ स्थापना अत्यंत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी परंपरा की अनोखी झलक एक बार फिर से देखी गई,वहीं संस्कृति और परंपरा की मिशाल पेश कर समाज को सकारात्मक संदेश भी दिया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष रणविजय प्रताप सिंह जूदेव जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रामप्रताप सिंह,विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,रानी अमृता सिंह जूदेव,श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव,यश प्रताप सिंह जूदेव,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,नरेश नंदे,विनोद जैन,नरेन्द्र जिंदल मौजूद रहे,जबकि 

मुख्यवक्ता के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राष्ट्रीय महामंत्री वनवासी कल्याण आश्रम सहित समस्त वनवासी कल्याण के पदाधिकारिगण व आमजन उपस्थित रहे।