प्रशासनिक अधिकारियों के कारण कहीं जनप्रतिनिधियों का हाल न हो जाए मिथुन की घटना जैसा,ठहाके लगा हंसने लगे मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,हुई जशपुर सीएमओ की जमकर शिकायत

प्रशासनिक अधिकारियों के कारण कहीं जनप्रतिनिधियों का हाल न हो जाए मिथुन की घटना जैसा,ठहाके लगा हंसने लगे मंत्री ओपी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,हुई जशपुर सीएमओ की जमकर शिकायत

जशपुर : जनप्रतिनिधियों की अवहेलना करना जशपुर नगरपालिका सीएमओ को भारी पड़ा,मंत्री ओपी चौधरी ने भरी बैठक में सीएमओ को फटकार लगाते हुवे जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने का निर्देश सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय को दिया है।

ज्ञात हो कि जशपुर सीएमओ पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और अवहेलना का गंभीर आरोप विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लगाते हुए जिले के प्रभारी मंत्री से गंभीर शिकायत किया जिस पर मंत्री ओपी चौधरी ने जिला पंचायत सभागार में हो रहे बैठक के दौरान ही सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय को फटकार लगा कार्य शैली सुधारने का निर्देश दिया और कहा कि जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चले।

इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने एक उदाहरण भी प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह त्रिपुरा राज्य में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान गए थे जहां ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने संबंधी जानकारी पूछा,इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिथुन दे रहा है,उसी वक्त वहां मौजूद सभी जनप्रतिनिधि अपने बीच मिथुन को खोजने लगे लेकिन मिथुन को अपने बीच नहीं पाकर वह लालसा से पूछ बैठे कि मिथुन नाम का कोई नेता नहीं है आखिरकार कौन मिथुन योजनाओं का लाभ दे रहा तभी राशन दुकान विक्रेता में काम करता हॉकर सामने आया,ग्रामीणों ने कहा कि यही मिथुन है और यही योजनाओं का लाभ देता है इस कारण वोट देना है तो इसको देंगे,अन्य जनप्रतिनिधियों को नहीं।

इस उदाहरण को सुन जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि यहां के अधिकारी के कारण हमलोग का स्थिति भी मिथुन जैसा हो जायेगा।यह अधिकारी किसी भी कार्यक्रम आयोजन में नहीं बुलाता है जिस कारण जनप्रतिनिधियों को कार्य का क्रेडिट नहीं मिलता जबकि जनप्रतिनिधियों के प्रयास से कार्य स्वीकृत हो यहां आ रहे है।