*समाचार* *बाबा गुरू घासीदास जयंती और रजत जयंती महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में मद्य निषेध दिवस का हुआ आयोजन* *नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने दिलाई शपथ*
*बाबा गुरू घासीदास जयंती और रजत जयंती महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में मद्य निषेध दिवस का हुआ आयोजन*
*नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत ने दिलाई शपथ*
*जशपुरनगर 19 दिसंबर 2025/* कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग जशपुर
द्वारा विगत दिवस 18 दिसंबर 2025 को बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर और रजत जयंती
महोत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में मद्य निषेध दिवस का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय मद्य निषेध दिवस समारोह जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद (हिन्दी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ। समारोह में सुश्री प्रज्ञा सिंह, प्रथम श्रेणी न्याययिक मजिस्ट्रेट जशपुर, श्री शरद चौरसिया, डॉ० अबरार खान,
मनोचिकित्सक एवं गायत्री परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसी के साथ कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के लगभग 500 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री अरविंद भगत द्वारा नशे के सेवन से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने की कामना करते हुए सभी उपस्थित जनों को नशे का सेवन नहीं करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
डॉ. अबरार खान, मनोचिकित्सक, शासकीय जिला चिकित्सालय, जशपुर द्वारा नशापान से होने वाली घातक व्याधियों का जिक्र करते हुए शरीर के अंगो पर नशापान का प्रभाव एवं सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। सुश्री प्रज्ञा सिंह, सिविल जज द्वारा नशे के दुष्परिणामों एवं इनके कानूनी प्रावधानों के संक्षिप्त व्याख्यान तथा गायत्री परिवार द्वारा स्वयं के रक्षा हेतु आध्यात्मिक ज्ञान से अवगत कराया गया।
इसी प्रकार श्री डमरूधर स्वर्णकार, योग शिक्षक एवं व्याख्याता, शासकीय नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर द्वारा " नशामुक्ति में योग की भूमिका' विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नशामुक्ति के लिए लाभप्रद यौगिक आसनों का प्रदर्शन कराया गया। अन्त में श्री धर्मेंद्र कुमार साहू उप संचालक समाज कल्याण जिला जशपुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Reporter 