RCB vs DC Dream11 : आईपीएल में आज होगी कांटे की टक्कर...ड्रीम XI टीम से करोड़ों की कमाई का मौका?..पढ़ें पूरी खबर

RCB vs DC Dream11 : आईपीएल में आज होगी कांटे की टक्कर...ड्रीम XI टीम से करोड़ों की कमाई का मौका?..पढ़ें पूरी खबर

RCB vs DC Dream 11 Team: IPL 2025 में जब दो इन-फॉर्म टीमें आमने-सामने हों और पॉइंट्स टेबल पर टॉप की लड़ाई हो तो मुकाबला अपने आप ही हाई-वोल्टेज बन जाता है। आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच है, जो इस सीज़न की अब तक की सबसे दिलचस्प भिड़ंतों में से एक होने वाली है।

एक ओर है अक्षर पटेल की अपराजित दिल्ली तो दूसरी तरफ रजत पाटीदार की होम ग्राउंड पर वापसी की भूखी बेंगलुरु टीम है। मैच निर्धारित समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले का वेन्यू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रहेगा।

rcb vs dc dream 11 team

पॉइंट्स टेबल की तस्वीर

दिल्ली कैपिटल्स (DC)- 3 में से 3 मैच जीते, पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - 4 में से 3 मैच जीते, पर एक हार घर में, पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर

RCB vs DC Dream11: आज के मैच की ड्रीम टीम

विकेटकीपर- केएल राहुल, फिल सॉल्ट

बल्लेबाज- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, विप्रज निगम, क्रुणाल पंड्या

गेंदबाज- जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, यश दयाल

कैप्टन- रजत पाटीदार/ फिल सॉल्ट

वाइस-कैप्टन: फाफ डुप्लेसिस/क्रुणाल पंड्या

चिन्नास्वामी की पिच हमेशा हाई-स्कोरिंग रही है। ऐसे में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और डेथ ओवर के बॉलर Dream11 पॉइंट्स बटोरने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। अगर DC पहले बैटिंग करे तो स्टार्क और कुलदीप का रोल अहम होगा, वहीं RCB के लिए हेजलवुड और क्रुणाल गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा। अभिनंदन सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।