*युवाओं को मिला नया हुनर दिया जा रहा है प्रशिक्षण*
युवाओं को मिला नया हुनर दिया जा रहा प्रशिक्षण
जशपुर 12 दिसंबर 25/ महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत उन्नति 2.0 के तहत ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के तहत मनरेगा अंतर्गत 60 दिवस रोजगार पूर्ण किए जनपद पंचायत बगीचा के ग्राम पंचायत बच्छरांव के 30 पहाड़ी कोरवा युवाओ को आरसेटी के माध्यम से राजमिस्त्री का प्रशिक्षण 8 दिसंबर से दिया जा रहा है, प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण के लिए कुशल राजमिस्त्रियों की उपलब्धता भी इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रशिक्षक द्वारा नाप जोख, ईंट जोड़ाई, प्लास्टरिंग, फ्लोरिंग, लेवलिंग ,कॉलम निर्माण एवं भवन निर्माण की सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी निर्माणाधीन आवास में प्रेक्टिकल के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रतिदिन 261 रू. की मजदूरी भी प्रदान की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के तहत अब 60 दिवस रोजगार पूर्ण किए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के ग्रामीण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थलों पर प्रत्यक्ष कार्य कराते हुए मिस्त्री कौशल का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है, उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद सभी प्रतिभागी प्रधानमंत्री आवास व अन्य निर्माण कार्यो में राजमिस्त्री के रूप में कार्य कर सकेंगे जिससे उन्हे आय उपार्जन के अवसर प्राप्त होगा व ग्रामीण क्षेत्रों में राजमिस्त्रीयों की उपलब्ध्ता भी सुनिश्चित होगी।

Reporter 