उद्यमिता शिविर के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के संबंध में दी गई जानकारी

उद्यमिता शिविर के माध्यम से उद्योग स्थापित करने के संबंध में दी गई जानकारी

जशपुरनगर। शनिवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण बगीचा, जिला जशपुर में उद्यमिता शिविर के माध्यम से उद्यमी एवं बैंकर्स बैठक का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बगीचा नगर पंचायत अध्यक्ष  प्रभात सिद्धाम एवं उपाध्यक्ष  दिनेश शर्मा जी द्वारा किया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद से प्रीतम टोप्पो जी पीएनबी से पी डी एक्का जी एवं ब्त्ळठ से राहुल तिवारी जी ने किया। महाप्रबंधक एम एस पैंकरा द्वारा औद्योगिक नीति 2024-30 के बारे में उद्यमियों से विस्तृत चर्चा की गई एवं शासन द्वारा प्रदत्त अनुदान से संबंध में चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं च्डम्ळच् एवं च्डथ्डम् की जानकारी दी गई।बैंक प्रतिनिधि प्रीतम टोप्पो द्वारा उद्यमियों हेतु बैंक से संबंधी दस्तावेजों की जानकारी दी गई एवं उद्यम स्थापना हेतु सिबिल मजबूत रखने हेतु जागरूक रहने को कहा गया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों द्वारा उद्योग स्थापना से संबंधित सवाल पूछे गए । कार्यक्रम में  नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष,पार्षद एवं महाप्रबंधक एम एस पैकरा जिला व्यापार उद्योग केंद्र,कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसाई योगेश ध्रुव जी, व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित 40 उद्यमी उपस्थित रहे।