Saree For New Year Party: नए साल की पार्टी में सीक्विन साड़ी पहनकर करें ग्लैमरस एंट्री, ऐसे करें स्टाइल
Saree For New Year Party: आजकल मार्केट में सीक्विन, शिमर, नेट, ऑर्गेंजा और सैटिन जैसी कई ट्रेंडी साड़ियां उपलब्ध हैं, जो पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। सही साड़ी के साथ अगर ब्लाउज, ज्वेलरी, मेकअप और हेयरस्टाइल का सही चुनाव किया जाए, तो आपका लुक बेहद ग्लैमरस बन सकता है। तो अगर नए साल की पार्टी में आप साड़ी पहनकर सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यह लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि न्यू ईयर पार्टी के लिए सीक्विन साड़ी को आप कैसे स्टाइल कर सकते हैं। अगर आप हमारी बताई टिप्स को फॉलो करेंगी तो लोग आपकी तारीफ करने से थकेंगे नहीं।सही फैब्रिक चुनें न्यू ईयर पार्टी में लंबे समय तक कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना जरूरी होता है। ऐसे में सीक्विन वर्क साड़ी शिफॉन, सैटिन, नेट और ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी में होना चाहिए। सीक्विन साड़ी ग्लैमरस लुक देती है। इन फैब्रिक्स में साड़ी पहनकर आप डांस और पार्टी एंजॉय कर सकती हैं। ट्रेंडी ब्लाउज का चयन साड़ी के साथ ब्लाउज लुक को पूरी तरह बदल देता है। डीप नेक, बैकलेस, हॉल्टर नेक, ऑफ-शोल्डर या फुल स्लीव सीक्विन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। चाहें तो प्लेन सीक्विन साड़ी के साथ हैवी डिजाइनर ब्लाउज पहनकर उसे पार्टी परफेक्ट बना सकती हैं।कलर कॉम्बिनेशन पर दें ध्यान न्यू ईयर पार्टी के लिए ब्लैक, रेड, गोल्डन, सिल्वर, वाइन, नेवी ब्लू और एमराल्ड ग्रीन जैसे रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। ये कलर्स नाइट पार्टी में शाइन करते हैं और आपको रिच व क्लासी लुक देते हैं। ज्वेलरी का संतुलन रखें अगर आपकी साड़ी हैवी वर्क वाली है तो लाइट ईयररिंग्स या मिनिमल नेकपीस चुनें। वहीं सिंपल साड़ी के साथ चोकर, स्टेटमेंट इयररिंग्स या कफ ब्रेसलेट पहनकर लुक को बोल्ड बनाया जा सकता है।मेकअप और हेयरस्टाइल साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप, ग्लिटर आईशैडो, न्यूड या रेड लिपस्टिक पार्टी लुक के लिए परफेक्ट रहती है। हेयरस्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स, साइड पार्टेड ओपन हेयर, लो बन या मेसी बन ट्रेंड में हैं। हाई हील्स, स्ट्रैपी सैंडल्स या मेटैलिक हील्स साड़ी लुक को एलिवेट करती हैं। साथ ही क्लच बैग और लाइट परफ्यूम लगाकर अपना न्यू ईयर पार्टी लुक पूरी तरह कंप्लीट करें।

Reporter 