बुढ़ार में विकास की नई रोशनी : महंत अर्जुनदास जी महाराज के करकमलों से मिनी हाई मास्क लाइटों का लोकार्पण

बुढ़ार में विकास की नई रोशनी : महंत अर्जुनदास जी महाराज के करकमलों से मिनी हाई मास्क लाइटों का लोकार्पण

बुढ़ार।नगर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर परिषद बुढ़ार द्वारा विभिन्न प्रमुख स्थलों पर मिनी हाई मास्क लाइटों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संत महंत अर्जुनदास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा और प्रेरणा से परिपूर्ण कर दिया।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं प्रकाशमान बनाना है। इस अवसर पर पार्षदगण सविता सिंह, सुमित्रा नामदेव, रवि रजक, चेतना दीक्षित, जूली जैन, रीना द्विवेदी, सौरव श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।


नगर परिषद द्वारा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए नारायण सरोवर में 3 हाई मास्क लाइट, वार्ड क्रमांक 2–3 के मध्य 1 लाइट, वार्ड 1–11 के मध्य 1 लाइट, वार्ड 15 में 1 लाइट, तथा श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान क्षेत्र में 1–1 लाइट स्थापित की गई है। इन लाइटों के माध्यम से रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा, आवागमन एवं सुविधा में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने कहा कि नगर परिषद जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि नगर के सभी वार्डों के प्रबुद्ध नागरिकों, वरिष्ठजनों एवं आमजन के सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन से ही आज यह कार्य संभव हो पाया है। नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए परिषद निरंतर प्रयासरत है तथा आगे भी जनसहयोग से विकास की गति को और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में महंत अर्जुनदास जी महाराज ने नगरवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए नगर को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। यह आयोजन जनसहभागिता, समन्वय और विकास की भावना का सशक्त