छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र पटेल ने कही बड़ी बात : पेंशन ग्रेज्युटी और जीने लायक वेतनमान का सपना होगा 2025 में पूरा,सरकार देगी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांगों पर ध्यान

जशपुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का महत्वपूर्ण बैठक जशपुर में आयोजित हुआ,भागलपुर के सामुदायिक भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय संरक्षक देवेंद्र पटेल मौजूद रहे।बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय पर उनका शपथ ग्रहण कराया गया,वहीं जिला कार्यकारिणी के लिए सभी परियोजना अध्यक्ष अपने परियोजना से सक्रिय लोगों का नाम मांगा भी गया।
ज्ञात हो कि जशपुर के भागलपुर में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलन करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।जिसके उपरांत मुझे अतिथि देवेंद्र पटेल का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर स्वागत गीत गाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि देवेंद्र पटेल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 के इतिहास को विस्तार से बताया और उसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को समझाते हुए संगठन के विस्तार और मजबूती पर ध्यान देने का बात कहा।देवेंद्र पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे ज्यादा परियोजना के क्षेत्र में जाना जाता है,प्रदेश में सबसे ज्यादा सदस्यों की संख्या इसी जिला से है।जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रांत की टीम के तरफ से श्रीमती कविता यादव को जशपुर जिला की पूरी टीम के लिए पुष्प गुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दिया। सभी परियोजना अध्यक्ष व पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि संघर्ष के हर स्थिति में प्रांत की टीम सदैव आपके साथ खड़ी है। आंगनबाड़ी केंद्र को देश में संचालित होने में 50 वर्षों से ज्यादा समय बीत चुका है इन 50 वर्ष के भीतर महंगाई भरे दौर में मामूली से भुगतान में गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है।लगातार अपने हक और अधिकार के लिये आवाज उठाया जा रहा है और समय समय पर आवाज उठाया भी जायेगा। सरकार के पास बात रख कर अपनी मांगों को पूरा करने बात कहा जायेगा,सहायिका बहनों का 85 प्रतिशत मांग छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने सरकार के पास रखा है।उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि जल्द ही इस पर अमल होते हुए सहायिकाओं बहनों का मानदेय 85 प्रतिशत में जरूर आयेगा।जशपुर की आवाज पूरे प्रदेश में गूंज रही है,आज बस्तर की बहनें जशपुर की आवाज सुन प्रेरित होती है और आवाज बुलंद कर संघर्ष के लिए आगे आ रही है। संगठन की मजबूती बरकार रखें और विश्वास रखें कि 2025 में पेंशन ग्रेज्युटी और जीने लायक वेतन की मांग पूरी हो जायेगी। सब कोई एकजुट रहेंगे तो हमारी एकता और अखंडता को किसी भी सूरत में कोई तोड़ नहीं सकता।सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय है,उनसे मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे और अवश्य ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यकर्ता सहायिका बहनों की बात सुनेंगे,व प्रयास करेंगे कि जल्द ही इसका निराकरण किया जा सके। 2025 के लिए संघर्ष की शुरुआत 1 सितंबर से शुरू किया जायेगा,पूरे प्रदेश भर के सभी जिला के जिलामुख्यालय में यह हड़ताल होगा जिसमें ताला बंद केंद्रों में किया जायेगा।बिना किसी दबाव के अपने अपने केंद्रों से सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर हो रहे कार्यक्रम के शामिल होंगे। दिनांक 02 से 18 सितंबर तक विधायक और सांसद के पास पहुंच ज्ञापन सौंप मांग रखा जायेगा। उक्त मांग को विधानसभा और लोकसभा के रख हमारी मांगों की रखने आग्रह किया जायेगा। इस प्रकार 19 सितंबर को प्रदेश भर में महिला एवं बाल विकास विभाग का घेराव किया जायेगा।जिसके बाद भी यदि मांगो पर विचार नहीं होता है तो योजना बना अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिये तैयारी की जायेगी।बैठक के दौरान सभी लोगों ने 1 सितंबर और 19 सितंबर को अपने अपने केंद्र को बंद कर हड़ताल करने,दमन के आगे नहीं झुकने,आवाज दो हम एक है सहित अन्य जोशीला नारा एक स्वर में लगाया।
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष,सरगुजा संभाग प्रभारी और जशपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने संघ के संबंध में विस्तार से बताते हुवे कार्यक्रम की रूपरेखा साझा किया।श्रीमती कविता यादव के उद्बोधन से समूचा हॉल तालियों की हड़बड़ाहट से गूंजने लगा।श्रीमती यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए प्रांतीय निर्देशों का पालन कर संघ की गतिविधियों के तेजी लाने का बात कहा।पत्र भेजो अभियान में सफलता पूर्वक सभी के सहयोग और सहभागिता पर श्रीमती यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जशपुर जिला में शत प्रतिशत लोगों ने पत्र भेजो अभियान को अपना कीमती समय निकाल सफल बनाया है
श्रीमती यादव ने संघ की आगामी रणनीति और योजनाओं को विस्तार से बताते हुए 1 सितंबर को जशपुर में होने वाले एकदिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल और 19 सितंबर को रायपुर में होने वाले एकदिवसीय हड़ताल के संबंध में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान सभी परियोजना अध्यक्ष के द्वारा अपने अपने परियोजना में नवगठित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया।जिसके उपरांत सभी ने एक स्वर में संघ के मजबूती और विस्तार पर सक्रियता के साथ कार्य करने का बात कहा।बैठक में सभी पदाधिकारी,परियोजना पदाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी,पूर्व सेक्टर अध्यक्ष,पूर्व परियोजना अध्यक्ष शामिल रहे।बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी के लिए सभी परियोजना अध्यक्ष अपने परियोजना से सक्रिय लोगों का नाम दिया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी परियोजना अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष को मोमेंटो दे सम्मान किया गया।